जैसे ही लाइट्स बंद की , चोर घर में घुसे और ....

0






मोदी जी की अपील के अनुसार सभी देशवासियों ने ठीक 9 बजे से लेकर 9 मिनट्स तक अपने घरो की लाइट्स बंद की और दिये , मोमबत्ती और मोबाइल्स की टोर्च जलाकर कर रौशनी की | लेकिन इसी बिच खबर ये आई की बंद लाइट्स का फायदा उठाकर चोर घर में घुस आये |


thieves enters the house amid lock down


जोधपुर - राजस्थान के जोधपुर जिले में मोदी की अपील के अनुसार लोगो ने 5 अप्रैल रात 9 बजे अपने घरो की लाइट्स बंद कर दिये जलाये | ज्यादातर घरो में दिये ही जलाये गए थे , लेकिन कुछ घरो में मोबाइल फ़्लैश भी जलाई गई | इसी बिच खबर ये है की लाइट्स बंद होने का मौका देख कुछ चोर एक घर में घुस गए | 









परछाई ने पकड़वा दिया -

जैसे ही चोर घर में घुसे , मोमबत्ती की रौशनी से उनकी परछाई बन गई | पहले तो घर वाले डर गए लेकिन बाद में जैसे ही भनक लगी की ये लोग चोर है , उनको पकड़ लिया | घर में घुसने वाले 3 लोग थे | 3 में से 1 हाथ छुड़ा भाग निकला | 









लोगो ने कर दी धुलाई -

जैसे ही चोर हाथ आये , पड़ोसी की मदद से घर वालो ने चोरो की अच्छे से धुलाई कर दी | पुलिस को सुचना देने पर , पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई | ये चोरी की वारदात किशन राठी के घर हुई | 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)