जोधपुर में 238 साल पुराने बहीखाता में ठंडाई का रिकॉर्ड

0





238 साल पुराने बहीखाता में ठंडाई का रिकॉर्ड 

➧➤ यूरोप , जापान , स्पेन व जर्मनी में बसे मोहल्ले के लोग आते है ठंडाई पिने  

जोधपुर में दफ्तरियो का बॉस मोती चौक खापटा इलाके में 238 सालों से होली स्नेह मिलन के मौके पर स्वादिष्ठ ठंडाई बनती है | बनाई गई ठंडाई में भांग नहीं बल्कि क्षेत्र के सर्वजाति के लोगो का आपसी प्रेम और सौहार्द का मिश्रण होता है | बड़ी बात ये है की बनाई गई ठंडाई का रिकॉर्ड पिछले 238 सालो से एक ही बहीखाते में मौजूद है |  

jodhpur



आयोजन के दिन लोग इस बहीखाते को लेकर बैठते है और उसमे ताजा खर्च की गई राशि को अंकित करते है |  इस कार्यक्रम के लिए शुरुआत में पाँच पैसे या उससे भी काम लिए जाते थे लेकिन आज के दौर में प्रति परिवार 150 रुपए वहन करता है |








  आयोजन में मोहल्ला छोड़ चुके पुराने लोग अपने वशंजों की परम्परा का निर्वहन करने के लिए देश के विभिन्न कोनों से ही नहीं यूरोप ,जापान ,स्पेन व जर्मन में रहने वाले मोहल्ले के मूल निवासी भी शरीक होने आते है | 



ठंडाई में सभी जाति व धर्मों के लोग अपनी भागीदारी निभाते है | प्रतिवर्ष मोहल्ले के सैकड़ों लोगों के लिए ठंडाई का इतजाम किया जाता है | इस बार (2019) आयोजन में स्वतंत्रता सेनानी बसंत राज मेहता ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुपारस भंडारी ,सोहन मेहता विमल राज सिंघवी ,दौलत राठी,नेमीचंद गहलोत ,विमलराज सिंघवी सहित प्रबुद्धजनो ने अपनी भागीदारी निभाई।

तमाम लोगो को जोधपुर की मेहमान नवाजी  दिल से धन्यवाद देते है |

खम्मा घणी 😊

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)