काले हिरण का शिकार ,पुलिस को चकमा दे आरोपी फरार

0





जोधपुर जिले की बिलाड़ा रेंज स्थित बाला गांव में रविवार रत संरक्षित वन्यजीव ब्लेक (काले हिरण )के शिकार किया गया | मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने आरोपी भूटाराम पुत्र दौलाराम बावरी के घर दबिश दी और वहां से वन्यजीव  का मांस हड्डियों व अन्य अवशेष बरामद कर आरोपी के खिलाप शिकार का मामला दर्ज किया |

jodhpur news


मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई लेकिन आरोप गिरफ़्त में आने के बाद चकमा देकर फरार हो गया | हेरत की बात यह है की वन्यजीव शिकार की द्रष्टि से अति संवेदनशील बिलाड़ा रेंज में बाला व कापरड़ा गांव में दबिश देने गए पुलिस और वनकर्मियों के पास सुरक्षा के लिए कोई हथियार नहीं थे |

➧➤ ऐसे करे पुरे शरीर की आंतरिक सफाई 
➧➤ तांबे के बर्तन में पिए पानी 


कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय  वन अधिकारी मनोहर खान ,वनपाल कैलाशगिरि ,पुलिस कांस्टेबल श्यामलाल विशनोई ,बाला रेस्क्यू इंचार्ज सोहनसिह ,कैटल गार्ड कोजाराम ,बिशनोई टाइगर फोर्स के रामदीन नैण राजूराम सारण ,सुरेश लोल  मौजूद थे विशनोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद ने वनविभाग के अधिकारीयो से शिकार के नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने वन्यजीव बहुल क्षेत्र में गश्त बढ़ाने ,वनकर्मियो को हथियार मुहैया कराने की मांग की है |






अवशेष जाँच के लिए भेजे -

बिलाड़ा रेंज में रविवार रात शिकार की सुचना पर दबिश देकर आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई मौके पर बरामद अवशेष को FSL जाँच के लिए भेजे गए | अनुसन्धान अधिकारी को कार्यवाही करने के आदेश दे दिए है - SP Singh  , उपवन संरक्षक जोधपुर


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)